संविधान रक्षक समाचार पत्र तहसील संवाददाता

रिपोर्ट – आफताब आलम

रामनगर बाराबंकी
बसपा ही एक ऐसी पार्टी है, बगैर किसी भेदभाव के पिछड़ो गरीबों व मजलूमों के उत्थान के लिए कार्य करती है यह बात बसपा प्रत्याशी शिवकुमार दोहरे ने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में कही। मौजूद कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा की सभी लोग पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ चुनाव में लगकर जीत दिलाए आने वाला कल बसपा का होगा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष के के रावत बीएल गौतम जैसी राम बर्मा आरिफ अंसारी अरविंद यादव विक्रम गौतम अजय गौतम सूरज रावत श्री राम गौतम परशुराम नथाराम सोनकर सुरेश रावत रंजीत कनौजिया प्रदीप गौतम रमेश गौतम गिरधारी लाल नवमी लाल मनीष रावत फूलमती लोधी सहित भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here