फतेहपुर।थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में मुंडन संस्कार में जा रहे दलदल में फंसे डीजे वाहन को निकालते समय ऊपर से गुजरी हाईटेंशन वायर की चपेट में आने से कई युवक करेंट लगने से गम्भीर रूप से झुलस गये। जिन्हें स्वजनों ने इलाज के लिए नजदीक की सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने सभी की गम्भीर हालत को देख जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के मुराव गांव से एक डीजे वाहन मुंडन संस्कार कराने सेमरिया गांव जा रहा था। जिसमें कई लोग सवार थे। तभी जैसे ही डीजे वाहन सेमरिया गांव के अंदर पहुँचा रास्ते मे दलदल में फंस गया।
जिसे निकालते समय डीजे वाहन ऊपर से गुजरी हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गया। फलस्वरूप करेंट लगने से डीजे वाहन खींच रहे देवराज, दीपक, कमल व शनी समेत लगभग आधा दर्जन लोग झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद लोगो मे हड़कम्प मच गया।
ग्रामीणों ने हादसे की सूचना नजदीकी पावर हाउस को देकर सप्लाई बंद करवा सभी को आनन फानन इलाज के लिए निजी साधन की सहायता से नजदीक की थरियांव सीएचसी भेजवाया।
जहां सभी घायलों की नाजुक हालत को देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
जहां समाचार लिखे जाने तक उपचार के दौरान सभी की हालत लगातार चिंता जनक बनी रही।
हलांकि मामले के बावत पुलिस ने पूरी तरह अनभिज्ञता जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here