खागा कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश शाही के नेतृत्व में नव दुर्गा व दशहरा पर्व त्यौहार के मद्देनजर खागा कोतवाली परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक/

कोतवाली प्रभारी महोदय ने सासन व प्रसासन द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन करने की सक्त हिदायतें दी वही साथ ही जानकारी दी खागा कोतवाली अंतर्गत चौकी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण स्तर व कस्बा शहर पर निकुल 137 मूर्ति स्थापना की जाती हैं जो पूर्व की दुर्गा मूर्ति पंडाल पत्रावली में दर्द है जिसमें 34 कस्बा शहर खागा स्थित है जिसमें 7रामलीला मंचन स्थल है शेष नई मूर्तियों के पंडाल नहीं स्थापित किए जाएंगे लौंडिस्पीकर व डीजे को सीमित गति अनुमति के आधार पर बजाएंगे दुर्गा पंडाल पर होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम की कार्यकारिणी लिस्ट कोतवाली परिसर में उपलब्ध कराने की हिदायत दी तो वहीं सड़क सुरक्षा स्टीट लाइट वार्ड की साफ-सफाई के साथ सकुशल व्यवस्था से दुर्गा मूर्ति प्रतिमा पंडाल की स्थापना और विसर्जन का कार्यक्रम भक्ति गीत वह मंचन कार्यक्रम के साथ सौहार्द पूर्वक राक्षस का विनाश भक्ति की श्रद्धा से संपन्न कराने की हिदायत दी जहाँ पर ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य, व्यापार मण्डल खागा व सम्भ्रान्त कस्बा नगर वासियों के साथ भारी संख्या में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक 3 सैकडा से अधिक लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here