खखरेरु फतेहपुर
थाना क्षेत्र खखरेरू के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अंतर्जनपदीय अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया और थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 73/24 के तहत लुटे हुए माल की बरामदगी की गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना के आधार पर एसओजी प्रथम व द्वितीय और सर्विलांस की टीम की सहायता से किशुनदापुर तिराहा से नफर अभियुक्त जुल्फ़कार सिद्दीकी पुत्र इश्तियाक निवासी ग्राम अमीराबाद मुजरे थोन जनपद कौशांबी उम्र लगभग 46 वर्ष को मय माल 20नग छोटे बड़े पायल, 50 नग बिछुआ, 2070 रुपए नगद व एक रेडमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल के साथ एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए तथा मुकदमा संख्या 73/24 में धारा 411 की बढ़ोतरी कर न्यायालय भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना खखरेरू प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार, श्याम सुंदर यादव, हेड कां विवेकानंद, कांस्टेबल दीपक, एसओजी प्रथम प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव, उ0निरीक्षक सुरेश चंद्र, कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल इंद्रवीर, कांस्टेबल जगदीश, एसओजी द्वितीय प्रभारी निरीक्षक विद्या यादव, कॉन्स्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल ऋषभ, कांस्टेबल प्रमोद, कांस्टेबल जयप्रकाश, कांस्टेबल पवन, कांस्टेबल राम सिंह पटेल, सर्विलांस टीम प्रभारी शैलेश सिंह, हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह, कांस्टेबल शरद, व अजय रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here