खखरेरु फतेहपुर विकास खण्ड धाता के अन्तर्गत आने वाले आलमपुर गेरिया गांव के आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार शुक्ला ने जिला अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि हमारे गांव के ग्राम प्रधान आरती देवी के स्थान पर उसका पति राकेश कुमार पुत्र नारन्णक तथा पंचायत मित्र रीता देवी के स्थान पर उसका भाई राजू प्रसाद पुत्र ननका अमृत सरोवर तालाब की खुदाई मजदूरों से न कराकर जे सी बी व ट्रैक्टर का स्तेमाल कर तीन दिसम्बर की रात को खुदाई करा दिए हैं जिसकी सूचना मुझे गांव वालों द्वारा अगले दिन सुबह मिली जिसका बीडियो मेरे पास है प्रधान पति व पंचायत मित्र के भाई से इस विषय में मोबाइल द्वारा जानकारी लेने पर बताया कि मनरेगा का कोई काम ही नहीं चलता है जो कार्य किया गया है डी एम साहब के आदेश से किया गया है जो करना है कर लो