राम नगर/बाराबंकी राम नगर विधानसभा क्षेत्र ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने अपने निज निवास मझौनी में आज दिनांक 03/4/सन 2024 को गांव मे कराया नुक्कड नाटक व कवि सम्मेलन इस प्रोग्राम में क्षेत्रीय जनता हजारों की संख्या में सामिल होकर प्रमुख संजय तिवारी का बढ़ाया मान सम्मान । तथा प्रमुख संजय तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी की लोक सभा प्रत्याशी राजरानी रावत को जिताने की अपील की। नुक्कड़ सभा के मुख्य अतिथि खाद एवं रसद मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने।इसी क्रम में कुर्सी विधायक साकेद्र वर्मा, चेयरमैन रामशरण पाठक, राम किशोर शुक्ला,दादा शिव प्रसाद तिवारी शेखर हरायण,। कुर्सी विधायक ने मंच पर बैठे हुए सभी सम्मानित गणो को स्वागत व अभिनंदन किया।
प्रमुख संजय तिवारी ने क्षेत्रीय जनता को जागरूक करते हुए प्रत्याशी राजरानी रावत को जिताने का आहृवाहन किया।रसद एवं खाद्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने भी प्रमुख संजय तिवारी को आशीर्वाद देते हुए। प्रत्याशी राजरानी रावत को कमल के फुल बटन दबाकर जिताने की अपील की और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी महाराज ने मिलकर पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा में काशी के तर्ज पर कॉरिडोर बनने कार्य किया जायेगा। प्रत्याशी राजरानी रावत ने मंच पर बैठे हुए सभी सम्मानित लोगों से आशीर्वाद लिया और आई हुई जनता से अपील करती हुं कि कमल के फुल बटन दबाकर पुर्ण बहुमत से जिताने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here