सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
डाक्टर से अभद्रता करने वाले तीमारदारों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजे जाने को लेकर संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर के डाक्टर लामबंद होकर ओ पी डी का वहिष्कार कर दिया अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
बुधवार को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में तैनात डाक्टर धीरेन्द्र पटेल की शनिवार को इमरजेंसी ड्यूटी थी। रात करीब 8 बजे सिरौलीगौसपुर गांव के ही मुनेश्वर अपने पुत्र विमल को इमरजेंसी लेकर पहुंचे ड्यूटी पर तैनात डाक्टर धीरेन्द्र पटेल ने इलाज शुरू किया इसी दौरान विमल का भाई शुभम आया और डाक्टर से अभद्रता करने लगा हाथापाई तक हुई। सोमवार को डाक्टरों ने एक घन्टे तक ओ पी डी का वहिष्कार कर सी एम एस से मिले और रिपोर्ट दर्ज करवाने के आश्वासन पर वहिष्कार समाप्त हुआ। मंगलवार को पुनः शुभम डाक्टर धीरेन्द्र पटेल के कक्ष में पंहुच कर वार्तालाप किया डाक्टर की तहरीर कोतवाली बदोसराय पुलिस के पास पंहुची और शुभम को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूंछ तांछ शुरु की एफ आई आर की कांपी थाने से न मिलने से क्षुब्ध डाक्टरों ने बुधवार की सुबह से ही ओ पी डी का वहिष्कार कर दिया अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल पर्चा नहीं बन रहे थे। सभी डाक्टर अस्पताल में मौजूद होने के बावजूद कुर्सियां खाली पडी हुई थी। सी एम एस डाक्टर नीलम गुप्ता के कक्ष में बैठकर बैठक कर रहे थे। उस समय सी एम एस मौजूद नहीं थीं। तभी अधीक्षक डाक्टर नीरज वर्मा ने सी एम एस को वस्तु स्थिति से अवगत कराया जिन्होंने अधीक्षक डाक्टर नीरज वर्मा डाक्टर धीरेन्द्र पटेल को थाने पर पंहुचनें की बात कही और कहा कि इलेक्शन के दौरान ओ पी डी बंद करना गलत बात है आप दोनों थानें आवें हम पंहुच रहें हैं।ओ पी डी चालू करवाओ खैर करीब डेढ़ घंटे बाद ओ पी डी चालू हो गई मरीजों की लाइन लग गई। विदित रहे कि इस संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर के भरोसे जिला अस्पताल के बाद दूसरे नम्बर पर 600 मरीजों का प्रति दिन स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जाता है।सी एच सी के स्वास्थ्य कर्मियों ने भी समर्थन में बंद रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here