खखरेरु फतेहपुर नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्ग में सफाई न करने के कारण भरा रहता है कीचड़ युक्त गंदा पानी प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 6 प्रतापनगर में मुख्य मार्ग में कीचड़ युक्त गंदा पानी भरा रहता है जिससे नगर वासियों व स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है नगर वासी सोहराब मुस्तकिम अल्ताफ कासिम हसन तारिक मोहम्मद जब्बार मो०अनुस आदि लोगों ने बताया कि जीवन धारा प्लान्ट के आस पास लगभग 10 दिन से नाली की साफ सफाई न होने से नालियां चोक हो गयी है जिससे रास्ते में कीचड़ युक्त गंदा पानी भरा रहता है इससे क्षेत्र में डेन्गू मलेरिया टायफाइड उल्टी दस्त जैसी अनेक बीमारियां होने का हर समय खतरा बना रहता है सफाई कर्मी कभी कभार आता भी है तो सिर्फ झाडू लगाकर चला जाता है इस सम्बन्ध में कई बार जिम्मेदार लोगों से कहा गया लेकिन अभी तक इस जल भराव की समस्या का निराकरण नहीं हुआ इस सम्बन्ध में सभा सद गजाली मिर्जा ने बताया कि ढलान होने की वजह से पानी भरा रहता है एक सप्ताह में नाला बनकर तैयार हो जायेगा जिससे नगर वासियों को इस जलभराव से निजात मिल जाएगी