*
- बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेवला गांव के निकट हाइवे पर आमने सामने दो कारो मे हुई भिंडत के बाद एक कार सड़क के किनारे गड्ढे मे पलट गयी। गनीमत रही हादसे मे दोनो कारो मे सवार सभी लोग सुरक्षित रहें मौक़े पर पहुंची मसौली पुलिस ने क्रेन की मदद से खाई मे पलटी कार को बाहर निकलवाया दुर्घटना मे किसी ओर से कोई तहरीर नही मिली है। सोमवार को सिफ्ट डिजायर चालक राणा प्रताप सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी गंगा विहार कालोनी चिनहट अपने भाई निर्भय प्रताप सिंह व पत्नी व पुत्र के साथ अपनी सिफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर डीएल 6 सीपी 2095 से गोंडा से लखनऊ की ओर जा रहे थे कि सामने से आ रहे ग्राम पेनीपुर थाना इटावा जनपद सिद्धार्थनगर निवासी सूर्यमणि पाण्डेय पुत्र कन्हैया पाण्डेय की कार नंबर यूपी 55 एके 3012 की हाइवे पर स्थित ग्राम नेवला के निकट आमने सामने टक्कर हो गयी जिसमे सिफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे गहरी मे पलट गयी। गनीमत रही दोनो कारो मे सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने खाई मे पलटी कार को क्रेन के जरिये निकालकर बाहर किया। दोनो ओर से कोई तहरीर नही मिली है पुलिस प्रशासन लगी है जल्द से जल्द मामले की जांच करें । राष्टीय हिंदी समाचार पत्र संविधान रक्षक पत्रकार पंकज यादव 8856083505