संविधान रक्षक समाचार पत्र तहसील संवाददाता
रिपोर्ट – आफताब आलम
गणेशपुर बाराबंकी।
एस एस टी प्रभारी सूर्य नाथ यादव की अध्यक्षता में सर्विलांस टीम ने राजमार्ग पर सैकड़ो आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग अभियान बहराइच लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चौकाघाट मरकामऊ मोड के पास लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत स्टेटिक सर्विलांस टीम एस एस टी ने रामनगर विधानसभा 267 के चेक पोस्ट चौकाघाट पुल से आने वाले प्रत्येक वाहनों की सघन चेकिंग कर संदिग्ध वस्तुओं को चेक किया गया। वाहन चालकों का कागजात चेक कर गाड़ी की चेकिंग कर वाहनों में संदिग्ध वस्तुओं के बारे में पूछ कर छोड़ा गया। इस अवसर पर एस आई राज कनौजिया,जय चंद्र चौहान धर्मराज यादव मौजूद रहे।