खखरेरू फतेहपुर विजयीपुर विकास खंड के शेखपुर गांव में कई महीनों से चार सरकारी हैडपंप खराब चल रहे हैं इनकी मरम्मत की कोई भी जिम्मेदारी नहीं ले रहा है ग्रामीण पानी के लिए इधर उधर भटकते रहते हैं पेयजल व्यवस्था खराब होने से ग्रामीणों में काफ़ी रोष दिख रहा है ग्राम पंचायत हरदासपुर सराफन का विलय नगर पंचायत खखरेरू में होने के कारण गांव के लगभग आबादी के लोगों की समस्यायों से जिम्मेदारों ने मुंह फेर लिया है कल्लू के घर के सामने का हैडपंप कई महीनों से बिगड़ा पड़ा है धीरे धीरे यह हैडपंप कूड़े के ढेर में दबता जा रहा है शेखपुर गांव कई माह से विकास कार्य न होने से बदहाली की कगार पर है यहां के लोग अव्यवस्था के बीच रहने को मजबूर है ब्लॉक के हरदासपुर सराफन गांव का विलय 31 मार्च 2023 को नगर पंचायत खखरेरू में हुआ था विलय के बाद इस ग्राम सभा के मजरे शेखपुर तेजनीपुर को मिलाकर नई ग्राम पंचायत शेखपुर का गठन 1 अप्रैल 2023 को हुआ लेकिन ग्राम पंचायत संगठित नही की गई इससे न तो ग्राम प्रधान का चुनाव हुआ न ही किसी समिति का गठन हुआ ग्राम पंचायत बनने के बाद अब तक यहां एक भी रुपए विकास के नाम पर खर्च नही किए गए इस कारण ग्राम पंचायत में नाली खड़ंजा पेयजल सहित अन्य समस्याएं बढ़ती जा रही है

इस संबंध में बीडीओ शकील अहमद ने बताया कि ग्राम पंचायत का गठन नही हुआ है इसलिए लोगों को समस्याएं हो रही है जैसे ही ऊपर से कोई आदेश आता है समस्याएं दूर की जाएगी

इस संबंध में एडीओ पंचायत मोहम्न्द हारून ने बताया कि हरदासपुर सराफन नगर पंचायत खखरेरू में चला गया है दो बचे ग्राम तेजनीपुर शेखपुर नई ग्राम पंचायत शेखपुर के नाम से गठित हो गई ग्राम प्रधान नही है न ही कोई समिति का गठन हुआ है शासन को प्रस्ताव भेजा गया है जैसे ही निदेशालय का आदेश प्राप्त होगा समाधान करवा दिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here