यश प्रताप सिंह
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।
ब्लाक सिरौलीगौसपुर के स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा सभागार में खंण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी एंव पंचायत सहायकों की बैठक हुई।
बैठक में खंण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि पंचायत सहायक सरकारी सिस्टम के अंग है आप सभी को अपनी जिम्मेदारियों को पंचायत भवन पर रेगुलर बैठ कर निर्वहन करना है। सभी पंचायत सहायक प्रधान मंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास स्वच्छ भारत मिशन, शौचालयों तथा विधवा बृद्व दिब्यांग पेंशन आदि की सूची रखने विषयक जानकारी दी।
अमित त्रिपाठी ने कहा कि पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान व सचिव ही डोंगल लगायेंगे यदि किसी सफाई कर्मी ने डोंगल लगाया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही एफ आई आर करवाई जाएगी। उन्होंने पंचायत सहायकों से कहा कि आप सभी क्षमतावान एंव टाइलेन्टेड है आप सभी को किसी प्रकार की राजनीति से न प्रेरित होकर गांव के वृद्व, विधवा की पेंशन आन लाइन दिलवा कर पुण्य प्राप्त करें।बी डी ओ ने परिवार रजिस्टर प्रोफार्मा तथा बी सी के साथ झूम मीटिंग पर विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही साथ बी डी ओ भी पंचायत सहायकों के साथ झूम पर मीटिंग कर विकास कार्यों की समीक्षा होगी। पंचायत सहायक भी अपनी समस्याओं चाहे मानदेय हो या रजिस्टर हों चाहे पंचायत भवन पर फैन कूलर लगाना हो उसके लिए ग्राम सचिव, बी सी के माध्यम से हम तक जानकारी दी जाय समस्याओं का समाधान किया जायेगा। बैठक में कुलदीप श्रीवास्तव, वीरेन्द्र तिवारी, राजेश कुमार रावत, कुलदीप कुमार वर्मा सतीश वर्मा मनीष शुक्ला, सुरेश चन्द्र यादव सहित 53 में 33 पचांयत सहायक उपस्थित रहे।20 अनुपस्थित पंचायत सहायकों को पत्र जारी कर आख्या मांगने के निर्देश बी डी ओ ने बी सी को दिये हैं।बी डी ओ ने बताया है कि पंचायत सहायकों के साथ बैठक कर उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि डोंगल सिर्फ प्रधान व सचिव ही लगायें। उन्होंने कहा कि मुझे शिकायत मिली थी कि सफाई कर्मी डोंगल लगाता है।