बिग ब्रेकिंग

संविधान रक्षक समाचार पत्र सिरौली गौसपुर संवाददाता यश प्रताप सिंह

बाराबंकी सुरक्षित लोक सभा क्षेत्र-53 में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। अभी तक भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने अपना पर्चा दाखिल किया है। कांग्रेस के प्रत्याशी तनुज पुनिया हैं। बसपा ने अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। ऐसे में फिलहाल मुकाबला अभी राजरानी रावत व तनुज पुनिया के मध्य ही है।दोनों ही दलों की ओर से नुक्कड़ सभाएं, बैठकें व जातीय समीकरण के अनुसार जन संपर्क किया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी राजरानी मोदी-योगी की कल्याणकारी योजनाओं, श्रीराम मंदिर निर्माण जैसी उपलब्धियों को जनता के बीच रखकर अपनी जीत के लिए आशान्वित हैं। तनुज पुनिया को सपा के साथ आइएनडीआइए के अन्य दलों और अपने पिता पूर्व सांसद डा. पीएल पुनिया के संरक्षण के कारण अपनी जीत का भरोसा है।
वर्ष 2014 में राजरानी रावत को सपा के टिकट पर एक लाख, 59 हजार, 284 वोट मिले थे। तब कांग्रेस प्रत्याशी डा. पीएल पुनिया को दो लाख, 42 हजार, 336, बसपा के कमला प्रसाद रावत को एक लाख, 67 हजार, 150 वोट मिले थे। लेकिन जीत भाजपा प्रत्याशी प्रियंका सिंह रावत की हुई थी। प्रियंका को चार लाख, 54 हजार, 214 मत मिले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here