आज दिनांक 28/4/2024को खखरेडू नगर के चचीडा मोड मे खागा विधान सभा एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का कार्यक्रम सम्मन्न हुआ जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के लोक सभा प्रत्याशी डाक्टर मनीष सिहं सचान रहे जिसमे मुख्य अतिथि का स्वागत कार्यकर्ताओ द्वारा गाडियो के काफिले के साथ नारा लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पहुचे जिसमे सबसे पहले मुख्याअतिथि एवं समस्त पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ द्वारा संविधान निर्माता बाबासाहेब डाक्टर भीम राव अंबेडकर जी एवं बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मुख्या अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया जिसमे मुख्याअतिथि द्वारा सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों व मतादाताओ को स्वागत एवं अभार व्यक्त किया। और अपील किया कि आने वाले 20मई को सबसे पहले मतदान फिर जलपान करे व एक एक मतदाताओं को पोलिगं बूथ पर लेकर चुनाव चिन्ह हाथी के सामने वाली बटन दबाकर अदारणीय बहन कुमारी मायावती जी को प्रधान मंत्री बनाने की अपील कि साथ ही यह भी कहा कि मै चुनाव नही लड रहा हूं मेरा हर एक मतदाता चुनाव लड रहा है सभी मतदाता व कार्यकर्ता मनीष सचान है बहन जी प्रधानमंत्री बनती है तो शिक्षा स्वास्थ रोजगार सम्मान दोबारा मिलेगा बहन जी द्वारा किए कार्यो से सभी देशवासी अच्छी तरह से जानते व समझते हैं जिसमे वाक्ताओ की कडी मे अशोक कोरी ने कहा कि 20मई को चुनाव चिन्ह हाथी के सामने वाली बटन दबाकर बहन जी हाथो को मजबूत बनाए वाक्ताओ की कडी मे संदीप जडेजा ने कहा कि आप लोगो को इस देश मे समाजिक परिवर्तन लाने के लिए बहुजन समाज पार्टी को लाना होगा जिससे दबे कुचले शोषित वर्ग के लोगो को न्याय मिल सके बामसेफ जिला संयोजक ने कहा शिक्षा विभाग द्वारा प्रमाण पत्र मिलने के बाद भी पद ग्रहण नही करने दिया जा रहा है दूसरे ब्यक्ति बलपूर्वक नौकरी करते है मान्यवर साहब ने कहा था जिसमे जिसकी संख्या भारी उतनी बडी हिस्सेदारी सके जिससे पूरे भारत मे कानून राज स्थापित हो सके सभी सभी वाक्ताओ ने अपने विचार व्यक्त किया
जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम जी ने किया एव कार्यक्रम का संचालन अरूण केशकर जी ने किया
जिसमे जिलाध्यक्ष दीपचंद्र गौतम जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप जडेजा पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह गौतम बामसेफ जिला संयोजक सिपाही लाल यादव विधान सभा अध्यक्ष मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा अशोक कोरी रामहित प्रियदर्शी अवधेश गौतम फूलचंद्र गौतम विनोद गौतम सुशील गौतम सर्वेश मौर्य धीरेन्द्र गौतम ब्रजेश गौतम मो इसराईल हंसराज प्रदीप मौर्य शैलेंद्र सिहं राममूरत यादव अशोक पटेल शोनू पटेल श्यामू सिहं राजकुमार कौशिल्या बिटान देवी राधा सिहं सुधा देवी राम सिंह पटेल सुनील बाल्मीकि प्रमोद बाल्मीकि दिलीप गौतम जूबेर खान सपना बौद्ध ममता आदि लगभग दो सौ कार्यकर्ता मौजूद रहें किया!
संवाददाता सुशील कुमार