वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण मे थाना सैफई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
वादी मानसिंह पुत्र बलराम द्वारा थाना सैफई पर तहरीर दी गयी कि अनिल बघेल उर्फ हृदेश एवं रमेश पूर्व प्रधान के द्वारा वादी एवं उसके पड़ोसी वीरेन्द्र, नीलेश, अभिषेक तथा अन्य व्यक्तियों से उनके बेटों की रेलवे एवं नगरपालिका में नौकरी लगवाने का झांसा लगभग 14,00,000/- रूपये की ठगी की गयी है । सूचना पर तत्काल थाना सैफई पर मु0अ0सं0 225/23 धारा 406/420/467/468/471/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया ।