यश प्रताप सिंह
बाराबंकी,सिरौलीगौसपुर। कोटवाधाम से कोटवासडक मार्ग अद्रा गांव से पहले बाइक विद्युत पोल हाइटेंशन से टकराई बाइक सवार तीन लोग हुए घायल। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बदोसराय प्रफुल्ल कुमार यादव ने घायलों को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर एम्बुलेंस से भिजवाया जंहा प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मामला थाना कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम अद्रा नहर से पहले महौत बाबा की मजार के पास का है थाना मवई जनपद अयोध्या के बाकरपुर निवासी बृजेश मनीष अजय कोटवाधाम से कोटवासडक मार्ग पर अद्रा नहर पुल से पहले महौत बाबा की मजार के पास बाइक हाइटेंशन विद्युत लाइन के खम्भे से जा टकराई जिसमे तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए कोतवाली बदोसराय पुलिस ने संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर भिजवाया जंहा घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।