28 अप्रैल हथगांव /फतेहपुर
संविधान रक्षक समाचार सेवा
थाना क्षेत्र के पलिया बुजुर्ग गांव स्थित नरेंद्र वाटिका गेस्ट हाउस के बगल में एक युवक की लाश पाई गई जिसकी खबर जंगल में आग की तरह फैली तो इलाके में हड़कंप मच गया पर सूचना मिलते ही मौके पर हथगांव थाना अध्यक्ष अभिलाश तिवारी मय फोर्स सहित पहुंचे युवक की तलाशी लेने पर मृतक के जेब से मिले कागजों के आधार पर शव की शिनाख्त इंद्रजीत सिंह यादव उम्र 26 वर्ष पिता का नाम गुलाब सिंह यादव निवासी अहिरनपर के रूप में की जा सकी वहीं परि जनों को सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं थाना अध्यक्ष हथगांव ने शव का पंचनामा कर शव विच्छेदन गृह भेज दिया जबकि मृतक की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका