दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर। ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में बी डी ओ अमित त्रिपाठी की अध्यक्षता एंव एपीओ मनरेगा रेनू रावत के संयोजन में विकास कार्यों की समीक्षा कर अमृत सरोवरों के काम समय से पूर्ण करवाने पांच माडल अमृत सरोवर जो होंगे वही पांच माडल गांव के समुचित विकास तथा एन आर एल एम द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।गुरुवार को खंण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी तकनीकी सहायकों की बैठक हुई।बैठक में फेमली आई डी कार्ड जो बनकर आये हैं उन्हें पंहुचानें गांवों में शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर मतदाताओं को प्रेरित करने,अमृत सरोवरों में पानी भरवाने तथा ब्लाक में 5 माडल अमृत सरोवर व उन्हीं पांच माडल अमृत सरोवरों वाली पंचायतों को माडल ग्राम पंचायत बनाने में जे ई आर ई एस व जे ई एम ड्राइंग तैयार कर तकनीकी सहायक ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारी अच्छे से काम करवायेंगे। खंण्ड विकास अधिकारी ने बताया है कि पांच माडल गांव व पांच अमृत सरोवरों जिनमें आउट लेट इनलेट बैठने के लिए बेंच वृक्षारोपण सहित विभिन्न कार्य करवाकर पर्यटन की भांति साफ सुथरा, सुन्दर बनाने को बैठक में निर्देश दिए गए हैं।इस मौके पर धर्मेन्द्र कुशवाहा, जे ई एम आई सतीश श्रीवास्तव, गुलाम याजदानी, जे बी सिंह, शिवनरायन मौर्या गजराज वर्मा तकनीकी सहायक, कुलदीप वर्मा सतीश वर्मा सुरेश चन्द्र यादव मनीष शुक्ला कुलदीप श्रीवास्तव राजेश कुमार रावत धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, वीरेन्द्र तिवारी इमरान ,अंजली यादव आदि उपस्थित रहे।