बाराबंकी : विकास खण्ड मसौली परिसर मे कृषि विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय किसान मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की मौजूदा सरकार किसानों के उत्थान के लिए समर्पित है किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा चलायी जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य ने कहा कि जलवायु परिवर्तन व मौसम के मिजाज को देखते हुए किसान यदि मोटे अनाजों की खेती करें तो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज अपेक्षाकृत कम पानी व कम उपजाऊ जमीन में भी अच्छी उपज देने की क्षमता रखते हैं ऐसे में किसान मोटे अनाज की खेती करके कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि मोटे अनाज को को सुपर सीड भी कहा जाता है क्योंकि इसमें पोषक तत्व अधिक मात्रा में होते हैं उन्होंने किसानों को मोटे अनाजों ज्वार,बाजरा,रागी,सांवा,कोदो,कुटकी,कुट्टू आदि के खेती की वैज्ञानिक विधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करने के साथ ही खरीफ फसलों की खेती व धान की फसल में खरपतवार व कीट रोग प्रबंधन पर जानकारी प्रदान दी। किसान मेले में 150 किसानों को निशुल्क मोटे आनाज की मिनी किट्स का वितरण किया गया। इस मौक़े पर जिला कृषि अधिकारी राजित राम वर्मा, विजय कुमार, सहायक विकास अधिकारी डा0 डलवीर सिंह, जिला सलाहकार, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता खुशबू राय, जिला पंचायत सदस्य भुल्लन वर्मा, राजकीय बीज भंडार प्रभारी कुलदीप पटेल, बी टी एम निखिल सिंह, ए टी एम अनिल कुमार यादव, अजय गुप्ता सहित कृषक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here