दीपक कुमार मिश्रा

जैदपुर बाराबंकी । हरख ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक
प्रमुख महादेव रावत की पुत्री की शादी में समाज सेवी व नेताओ का जमावड़ा लगा रहा । सभी ने वर वधु को आशीर्वाद दिया ।
हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायत बलछत में पूर्व ब्लॉक प्रमुख महादेव रावत की पुत्री के विवाह का कार्यक्रम घर के पास स्थित मैदान में किया गया । इस मौके पर पूर्व कबीना मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व सासंद डॉक्टर पीएल पुनिया, वेद प्रकाश रावत ,पूर्व ग्राम प्रधान इजहार अहमद सहित कई दिग्गज शामिल हुए इस मौके पर सभी ने वर वधु को आशीर्वाद दिया । इस मौके पर महादेव रावत ,रंजीत रावत आमिर ,शादाब ,मुमताज,इस्तिखार ,जीशान,सालिम , यासिर अराफात कैफी, जमाल प्रधान, सलमान अली प्रधान चंदौली, सुरजीत रावत, मोहसिन पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे । पूर्व प्रमुख महादेव रावत ने सभी मेहमानों का स्वागत किया । देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here