दीपक कुमार मिश्रा
सिरौली गौसपुर।
एफएलएन प्रशिक्षण के तृतीय बैच के तृतीय दिवस की शुरुवात मां शारदे की वंदना से प्रारंभ हुआ। जिसमें
कक्षा शिक्षण के संबंध में शिक्षको को गणित शिक्षण संदर्शिकाओ के प्रयोग के बारे में विधिवत जानकारी दी गई।इसके पश्चात गतिवधि निर्माण के लिए शिक्षको के छह समूह में बनाए गए। जिसमे समूह एक में कैलेंडर पोस्टर, समूह दो में नंबर की रेलगाड़ी व जोड़ना – घटाना पोस्टर, समूह तीन में दैनिक जीवन में तकनीक पोस्टर,समूह चार में आकार एवं संख्याएं, समूह पांच में ट्रेन फ्रेम, समूह छह में घटाव बोर्ड पर कार्य कराया गया। आपको बता दे कि प्रशिक्षक एआरपी आशुतोष आनंद अवस्थी राष्ट्रपति एवं आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित है प्रशिक्षण ले रहे शिक्षको ने आशुतोष आनंद अवस्थी जी की सहारना की। इस अवसर पर सौरभ दीक्षित,आनंद वर्मा, प्रिया वर्मा,शिवम गुप्ता, रंजना, सुधारनी, नीरज तिवारी, शैलेंद्र रावत, संदीप सिद्धार्थ,नीलू राय, ऊषा,रामधीराज,राजसिंहअभिषेक तिवारी,पंकज वर्मा,विकास जायसवाल,अमित श्रीवास्तव, रुद्र प्रताप पांडे,अंकित जायसवाल आदि शिक्षक और प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here