खागा/फतेहपुर 26 अप्रैल
हथगाम थाना क्षेत्र के केशवपुर मेल्हैया में लड़की की शादी में टेंट लगा रहे पांच लोग करंट उतरने से घायल हो गए जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद शादी समारोह शोक समारोह में बदल गया।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम लाया गया।थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली।डॉक्टर राव वीरेंद्र सिंह ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि चार अन्य घायलों को बर्निंग केस होने के कारण सदर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के केशवपुर मेलहैया निवासी सोनू की बहन की शादी थी, जहां टेंट लग रहा था।कपिल पाल पुत्र राम सिंह उम्र 20 वर्ष ग्राम इटैली थाना हथगाम टेंट लगाते समय पोल हाथ से डिसबैलेंस हो गया जिससे लोहे का पोल नाली के पानी में चला गया और ऊपर से गुजर रही 11 हजार हाई टेंशन तार,लोहे का पोल और युवक कपिल परस्पर संपर्क में आ गए। हाई टेंशन करंट लगने से युवक कपिल नीचे गिर पड़ा और बुरी तरह घायल हो गया।बाद में उसकी मौत हो गई।
पोल के आसपास खड़े चार अन्य लोग झुलस हो गए जिसमें केशवपुर मेल्हैया निवासी 15 वर्षीय दीपक प्रजापति पुत्र राजेंद्र प्रजापति,14 वर्षीय अर्जुन प्रजापति पुत्र राजेंद्र,11 वर्षीय मोहित प्रजापति पुत्र कल्लू तथा 18 वर्षी सत्यम मौर्य भी करंट से झुलस गए।इन सबको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम लाया गया।सभी घायलों को रेफर कर दिया गया।इनमें एक युवक की मौत हो गई।जानकारी मिलने पर मौके पर थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी,सीनियर सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह,सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार,प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर राजन कनौजिया, कांस्टेबल संतोष कुमार,रामाशीष यादव सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।