परिजनों की सूचना पर पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम

मौर्य ध्वज एक्सप्रेस फतेहपुर

असोथर फतेहपुर/थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक नाबालिग लड़की का फांसी के फंदे में शव लटकता मिला है। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत सातों जोगा निवासी प्रमोद कुमार रैदास पुत्र भोला की भतीजी लक्ष्मी देवी उम्र लगभग 15 वर्ष पुत्री संतोष रैदास का घर के कमरे में छत की कुंडी से साड़ी के फंदे में शव लटकता मिला है। चाचा प्रमोद कुमार ने थाने आकर पुलिस को लिखित सूचना दी। जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
चाचा प्रमोद कुमार रैदास ने दूरभाष के जरिए बताया कि 19 / 20 अप्रैल की रात को मेरी भतीजी लक्ष्मी देवी ने घर में बने पीछे के कमरे में सो रही थी। गांव के ही एक युवक साजन रैदास उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र श्री केशन निवासी सातों जोगा मेरी भतीजी के पास सो रहा था। जिसकी ग्रामीणों ने भतीजी के साथ सोते समय की फोटो खींच लिया। सुबह जब कमरे में जाकर देखा गया तो भतीजी का शव फांसी से लटकता मिला। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तभी ग्रामीणों ने परिजनों से रात की आपबीती बताई। जिसपर चाचा प्रमोद कुमार रैदास ने थाने आकर लिखित तहरीर दी।
वहीं ग्रामीण सूत्रों की माने तो नाबालिग लड़की और युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिता मुंबई में रहकर मजदूरी का काम करता है। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।
हल्का इंचार्ज डी डी वर्मा ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रथम दृष्टया लड़की ने आत्महत्या किया जाना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता सुशील कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here