खखरेरू फतेहपुर , क्षेत्र के क़स्बा खखरेरू निवासी जीतू शुक्रवार पुत्र महेश शुक्ला ने थाना खखरेरू में शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मैं राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार पत्र का रिपोर्टर हूं मुझे ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि सरकारी तालाब में अवैध भूस्खलन हो रहा है जबकि योगी सरकार द्वारा लगातार तालाबों की खुदायी का मनरेगा मजदूरों द्वारा दावा किया जा रहा है लेकिन कस्बा खखरेरू में सरकार का यह दावा फेल नजर आ रहा है तभी खबर कवरेज के दौरान जे सी बी ड्राइवर मो0सारिफ ने अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए जे सी बी मालिक रवि तिवारी सहित कई लोग आये मुझे लगा कि अब मुझे खतरा है तब मैंने इसकी सूचना उपजिलाधिकारी अजय नारायण सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल विनोद सिंह सहित थानाध्यक्ष को भी दिया तभी प्रशासन की मौजूदगी में हिमान्सू त्रिपाठी के चाचा अनुज त्रिपाठी ने मेरा मोबाइल छीन लिया व धमकी भी दिया तभी प्रशासन ने जे सी बी थाना के अन्दर लाने की कोशिश किया लेकिन दबंगों द्वारा जे सी बी थाना के अंन्दर नहीं जाने दिया गया जिससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि पत्रकारों के प्रति योगी सरकार के द्वारा आये दिन तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं लेकिन थाना खखरेरू क्षेत्र में सभी दावे फेल हो रहे हैं, इसके बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य हिमान्शू त्रिपाठी ने कहा कि रख हौसला वो मंजर भी आयेगा मुझे इन लोगों से जान का खतरा है यदि मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसके जिम्मेदार यही लोग होंगे वहीं पीड़ित पत्रकार जीतू शुक्ला ने बताया कि इससे पहले भी मुझे गांजा की खबर चलाने पर कई बार मुझे जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं जब इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होने बताया कि मुझे इस संबंध में अभी तक कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है