बड़ी धूमधाम से छठवें वर्ष भी मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी का आयोजन

संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर

आसोथर फतेहपुर गणेश चतुर्थी पर “ऊं वक्रतुंड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ:, निर्विघभनं कुरु में देव सर्व कार्येषु सर्वदा”.. मंत्र के स्वर गूंज उठे। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुभता व बुद्धि के प्रदाता रिद्धि-सिद्धि विनायक की प्रतिमा विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद स्थापित की गई। इस दौरान आरती भजन व जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
मंगलमूर्ति की स्थापना के साथ ही गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया। इस खास मौके पर दर्शन व आशीष पाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। नगर पंचायत स्थित बढ़इन मोहल्ला में अखिलेश गुप्ता व काशी प्रसाद गुप्ता ने विघ्न विनाशक की स्थापना कर गणेश महिमा का गुणगान किया। संरक्षक संतोष गुप्ता व विनोद गुप्ता (तम्बाकू वाले) ने कहा कि दस दिन भगवान गजानन के दरबार में शाम होते ही भक्ति कार्यक्रम का आयोजन, और प्रत्येक दिन प्रसाद और अंतिम दिन भंडारा का आयोजन किया जाता है।
कष्ट विनायक के दरबार में शाम होते ही पांडाल रंग बिरंगी रोशनी से नहा उठे। आधुनिकतम लाइटिंग व विभिन्न प्रकार के फूलों से सजे गणपति के दरबार महक उठे। दरबार पर भजन व गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालुओं ने भजन गाया- पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो.., जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा…, गजानन महाराज पधारो दर्शन की तैयारी है… भजन कीर्तन सुनकर श्रद्धालु भक्तिभाव से ओतप्रोत हो गए।

इस मौके पर कमेटी सदस्य राहुल गुप्ता, गोलू गुप्ता, मोनू गुप्ता, बउवा शुक्ला, अभिषेक गुप्ता, कुमार गौरव आर्य, लक्ष्मी चंद्र आर्य, सभासद गुड्डी गुप्ता, सभासद आशीष अग्रहरि सहित नगर पंचायत वासियों का सहयोग रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here