नगर पालिका को नहीं दिखता है अस्पतालगेट के सामने अवैध अतिक्रमण जिसकी वजह से लगता है आए दिन जाम

फतेहपुर यातायात माह में जाम से कराह रही सदर अस्पताल से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा बाकरगंज चौकी ज्वाला गंज बस स्टॉप तक की रोड किनारे फलऔर गोटखा मसाले की लाइन से लगी चाय की दुकान जिनकी वजह से अस्पताल में आने वाले मरीज एंबुलेंस को परेशानियों का दिक्कत उठाना पड़ता है कभी-कभी तो ऐसा होता है कि एंबुलेंसअस्पताल गेट के सामने खड़ी हो कर हॉर्न बजाती रहती पर निडर बैटरी रिक्शा वाले राजा बाबू बनकर खड़े रहते हैं देखा जाए तो यह बैटरी रिक्शा वालों के दिल में प्रशासन का कोई खौफ नहीं है ज्यादातर बैटरी रिक्सा बिना नंबर प्लेट बिना लाइसेंस और नाबालिक बच्चे चलाते हुए दिखते हैं इसका नतीजा यह निकलता है कि इन बैटरी रिक्शा वालों की वजह से आए दिन जगह-जगह घटनाएं होती रहती हैं और यह घटना करके निकल जाते हैं लोगों को पता भी नहीं चलता है कि किस ने टक्कर मारी आखिरकार इनके ऊपर प्रशासन का कब हंटर चलेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here