बस्ती। थाना छावनी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार दुबे ने शांति समिति की बैठक बुलाई ।
जिसमें कस्बा सहित क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानो एवं दोनों समुदायों के संभ्रांत लोगों ने भाग लिया। बैठक में आने वाले त्योहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर चर्चा हुई। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में झांकियां को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई, ताकि रात्रि में झांकी दर्शन के लिए आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। साथ ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर डा. घनश्याम सिंह, प्रताप बहादुर सिंह ने त्योहार से जुड़े पहलुओं से अवगत कराया और बताया कि त्योहार बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाता है। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कस्बा क्षेत्र के सभी सभी ग्राम प्रधानो से कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम त्योहार को लेकर प्रत्येक विंदु पर चर्चा की और सभी से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की । इस मौके पर
डॉ घनश्याम सिंह, प्रताप बहादुर सिंह मन्ने ,
मंसूर आलम खां, संदीप कुमार जयसवाल उर्फ मोनू, अमर बहादुर यादव, आज्ञाराम चौहान, सुजीत कसौधन ,दिनेश कुमार ,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here