असोथर फतेहपुर/थाना क्षेत्र अंतर्गत सुसवन खुर्द गांव निवासी दीपक कुमार प्रजापति की 24 वर्षीय पत्नी निराशा देवी ने सोमवार दोपहर में अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना पति दीपक ने मंगलवार की सुबह इलाकाई पुलिस को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर डेडबाडी को पोस्ट मार्टम हाउस भेजा।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सुसवन खुर्द गांव निवासी सुरेश प्रजापति के लड़के दीपक की शादी ढाई वर्ष पहले इसी थाना क्षेत्र के मनावा गांव निवासी मुन्ना प्रजापति की बेटी निराशा के साथ हुई थी। जिसके बाद अभी सात महीने पहले एक बच्ची का जन्म हुआ था।
वहीं मायके पक्ष के भाई कामता प्रसाद ने आरोप लगाते हुए बताया है कि मेरी बहन व बहनोई की आपस में कहासुनी व मारपीट आए दिन होती थी, क्योंकि मेरा बहनोई शराब का लती था। आए दिन खाने पीने की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा करता था। गांव वालों ने बताया कि कल भी पति पत्नी में विवाद हुआ था। इसी बात से मेरे बहनोई दीपक कुमार प्रजापति ने मेरी बहन को गमछे से फांसी लगाकर जान से मार दिया है। हम लोगों को बहन के ससुराल पक्ष से सूचना नहीं दी गई। गांव वालों की सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचे हैं। शव का पंचनामा भर कर पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि मृतका के पति द्वारा तहरीर मिली है। मौके पर पहुंच शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मायके पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मायके पक्ष से अगर कोई तहरीर मिलने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।