रामनगर बाराबंकी। थानाक्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने विद्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ठीक सामने लखनऊ से यात्रियों को लेकर आ रही तेज रफ्तार टैक्सी कार यूपी 32 एफएन 3959 ने पैदल हाइवे को पार कर रही एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते महिला सड़क पर रगड़ते हुए गिर गई और बुरी की तरह से घायल हो गई। जबकि कार चालक मौके से भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने टैक्सी कार को कब्जे में लिया तथा घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में धिन्नू पत्नी दीपक अपनी बुआ जग्गू देवी के साथ जो कि पहले से भर्ती अपने बहनोई सरवन को देखने आ रही थी। तभी सड़क मार्ग पार करते वक्त यह दुर्घटना हो गयी। कार में बैठे नरेश सोनी पुत्र राजेन्द्र सोनी निवासी नेपालगंज टैक्सी कार बुक करके अपने परिवार के साथ लखनऊ से दवाई लेकर घर जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हो गयी इसके बाद चालक यात्रियों को छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।