फांसी के फंदे में लटक रहे शव के पैर जमीन से छू रहे थे।
शव के गले और कान से खून निकल रहा था।
जमीनी विवाद और रास्ते को लेकर भाइयों से स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ था विवाद।
गांव के बुजुर्गों और स्थानीय माननीयों के समक्ष पंचायत कर झगड़े का कल हुआ था, समझौता।
प्रतिदिन की भांति रात्रि खाना खाकर अपने नए घर सोने गया था।
गले और कान से खून निकलने को लेकर परिजनों ने हत्या कर फांसी में शव लटकाने का लगाया, आरोप।
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
असोथर थाना क्षेत्र के रानीपुर नगर पंचायत असोथर का मामला।