सूत्रों के अनुसार
करहल सीट से पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव को तैयारी में जुटने के लिए कहा गया
मिल्कीपुर (अयोध्या) सीट से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को तैयारी में जुटने के लिए कहा गया है
कटेहरी सीट सांसद लालजी वर्मा के सांसद चुने जाने से खाली हुई है और यहां से उनकी बेटी छाया वर्मा के लिए संकेत दे दिए गए हैं
कुंदरकी से पूर्व विधायक रिजवान तैयारी में जुट गए हैं
खैर में ओमपाल सिंह ने संपर्क शुरू कर दिया है
मीरापुर से पूर्व विधायक कादिर राणा और सीसामऊ से इरफान सोलंकी के परिवार के ही किसी सदस्य को लड़ाए जाने की पूरी संभावना
गाजियाबाद, मझवा और फूलपुर सीटों के लिए अभी मंथन चल रहा है