नगर पंचायत प्रशासन ने नगर के तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एक एक करके तालाबों का अतिक्रमण हटाकर खुदाई शुरू कर दी है। लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जाए तालाब में खड़ी बिल्डिंग ,दीवार को गिरा कर रविवार से तालाब की खुदाई शुरू करा दी। इससे पहले कब्जेदारों को नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी प्रियंका तिवारी ने नोटिस भी दिया था। नोटिस के बाद भी खाली न करने वाले लोगों का अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कर तालाब की खुदाई शुरू कर दी है। नगर के वार्ड अटल नगर वा सरोजिनी नगर के बीच में पड़ने वाले तालाब को पाट कर लोगों ने अवैध निर्माण कर लिया है। हर साल बारिश में तालाबों के अतिक्रमण के चलते लोगों के घरों में पानी घुस जाता था जिसे देखते हुए नगर पंचायत ने तालाब के अतिक्रमण को हटाकर खुदाई शुरू करवा दी है। अधिशाषी अधिकारी प्रियंका तिवारी ने बताया कि आगे से नगर के अन्य वार्डों में भी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करवाया जायेगा।