रामनगर बाराबंकी
रामनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मझौनी निवासी भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य अनिल कुमार अवस्थी सडक दुर्घटना में बाल बाल बच गए ।अनिल अवस्थी अपनी कार U P 32 7996 स्वयं चलाते हुए गणेशपुर से पुराने मार्ग होकर अपने घर वापस आ रहे थे कि तभी चौरसिया फॉर्म के पास छुट्टा मवेशियों के अचानक आगे आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह खड्ड में जा गिरी,कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कार सवार अनिल अवस्थी बाल-बाल बच गए। मौके पर सूचना पाकर उनकी जानने वाले व घर वाले पहुंचे ।उनके हाल-चाल लेने वालों के आने वालों का सिलसिला जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here