खागा। थाना क्षेत्र के खेमकरनपुर बसई का पूरा मामला जहां पर जे.सी.बी द्वारा प्राइमरी स्कूल के पीछे तालाब में धड़ल्ले से हैवी मशीन के द्वारा लाखों रुपए की मिट्टी निकालकर बेची जा रही है। लेकिन महिचा चौकी को इसकी भनक तक नहीं है। एक तरफ शासन ने बिना अनुमति मिट्टी के खनन पर रोक लगा रखी है। प्रशासन भी अवैध खनन पर सख्ती से राेक लगाने की बात करता है। वहीं दूसरी तरफ तालाबों से मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है।दबंग जेसीबी मालिक तालाब से मिट्टी भरे टैक्टर दिन रात दौड़ा रहे हैं।
जेसीबी मालिक पर पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही है। मामले में चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की कोई जानकारी नही है। अगर ऐसा हो रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।