जनपद बाराबंकी
दिनांक- 02.04.2024

     बाराबंकी आज दिनांक 02.04.2024 को समय करीब 18.00 बजे कम्पोजिट स्कूल, हरक्का विकासखण्ड सूरतगंज जपनद बाराबंकी के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण कर बस संख्या UP 32 B 5892 से चिड़ियाघर जनपद लखनऊ से वापस आ रहे थे तभी थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत देवा-फतेहपुर रोड पर सलारुर के पास बस चालक द्वारा मोटर साइकिल UP 41 AN 2597 को बचाते समय बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस परिचालक सहित 04 लोगों की मृत्यु हो गई। शेष 25 बच्चे जिनको सामान्य चोटें आई थीं उन्हें सीएचसी देवा से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया है। परिवहन विभाग से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बस का फिटनेस सर्टिफिकेट वैध है। मौके पर यातायात सुचारू रूप से संचालित है।

मृतकों के नाम पता-

  1. बस परिचालक सुफियान पुत्र रिजवान निवासी सिद्धौर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी
  2. कामिनी उम्र 14 वर्ष निवासी मदरहा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी
  3. हिमांशी उम्र 18 वर्ष निवासी पर्वतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी
  4. शुभी उम्र 16 वर्ष पर्वतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी

मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर घायलों के नाम पता-

  1. अजय कुमार पुत्र रामसागर उम्र 13 वर्ष निवासी लोइलीपुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी
  2. प्रदीप पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी कादिरपुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी
  3. ज्योति पाण्डेय पुत्री जयनाथ पाण्डेय उम्र 11 वर्ष निवासिनी पण्डितपुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी

जिला अस्पताल बाराबंकी में उपचाराधीन-

  1. गुलशन पुत्र कृष्ण बिहारी उम्र 13 वर्ष निवासी पर्वतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी
  2. छोटू पुत्र राजकुमार उम्र 08 वर्ष निवासी पर्वतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी
  3. रागिनी पुत्री कृष्ण बिहारी उम्र 13 वर्ष निवासिनी पर्वतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here