सूरतगंज बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला इलाके के हेतमापुर मेले में बंधे के पास टेंट हाउस की कुर्सी को लेकर दुकानदार और किरायेदार के मध्य हुए विवाद का मामला कराने पहुंची पुलिस से दबंगों ने अभद्रता करते हुए लोहे के पाइप से हमला कर कर दिया। टेंट के पाइप से थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एसआई राजाराम गम्भीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हेतमापुर मेले में टेंट हाउस से कुर्सियां किराए पर लिया गया था। मेले में कुर्सी टूट जाने पर दोनों के मध्य विवाद हुआ। जिसकी शिकायत पर मामला कराने पुलिस पहुंची तो वहां बेखौफ दबंगों ने दरोगा राजाराम पर लोहे की पाइप से हमला कर दिया। वहीं सूत्रों की माने तो हमलावर अनवर अली व इंसान अली काफी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। जो आय दिन कोई न कोई विवाद करते ही रहते है। पूर्व में पुलिस द्वारा धारा 3/25 में अभियोग भी दर्ज किया गया फिर दबंगों के हौसले काफी बुलंद हैं। ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब कानून पालन कराने वाली पुलिस का ये हाल है तो आम जनमानस का क्या हाल होगा। फिलहाल इस पूरे प्रकरण की शिकायत दरोगा राजा राम ने लिखित रूप से थाना मोहम्मदपुर खाला की। जिसका एसएचओ विनोद कुमार यादव द्वारा संज्ञान लेते हुए कोतवाली में अज्ञात सहित दस नामों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे प्रकरण की पुलिस गहनता से जांच कर रही है।