संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर

असोथर फतेहपुर/आरसीसी के साथ बनाई गई नाली में भेदभाव किया गया है ग्राम प्रधान द्वारा प्रतिद्वंदियों के घर के सामने खुली नाली छोड़ देने से जल निकासी उनके दरवाजे पर होगी जिससे कई किसान नाराज है
हसवा विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रिठवां के मजरे बहादुरपुर के प्रधान हरविलास चौहान है
बहादुरपुर गांव में आरसीसी और नाली का निर्माण करवाया गया है दो स्थान ऐसे हैं जहां पर नाली नहीं बनाई गई है और पूरी नाली खुली छोड़ दी गई है लोगों के घरों का पानी नाली में जाएगा और वह पानी बह कर किसान मुनी चौहान व मंदिर के सामने से बहेगा जल निकासी को लेकर मुनी चौहान सहित कई किसानों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान पारिवारिक है खुन्नस की वजह से रोजमर्रा के गंदे जल कि निकासी घर दरवाजे के सामने से कर दिया है घर की तरफ जाने वाला खडंझा धंस गया है और मोड पर नाली नहीं बनाई गई है । इस संबंध में पंचायत सचिव दीपक तिवारी से बात की गई तो बताएं कि कार्य योजना में शामिल करके अगली बार नाली बनवा दी जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here