खागा नगर पंचायत राजपूत नगर में राजपूत नगर में भव्य मन्दिर बनवा कर मन्दिर में प्राणप्रतिष्ठा का अयोजन किया गया जिस्में आज दिनांक 3/4/2024 दिन बुधवार को सुबह दस बजे न्यू मन्दिर प्रांगण से कलस यात्रा गौरैया देवी बाई पास भोले बाबा के मन्दिर होकर नौबास्ता बाई पास होकर नौबास्ता रोड स्थित बडे हनुमान मंदिर होकर डी जे के साथ भोले बाबा एवं पार्वतीज्ञकी झाकी निकालते हुए कलस यात्रा निकाली गयी जिसमे सैकडो माताए बहने एवं नगरवासी मौजूद रहे । रुदाभिषेक एंव वेद पूजन और नगरभ्रमण कलशयात्रा निकाल कर शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा । प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अयोजक गुलाब सिंह राम कुमार सिंह नन्द लाल सिंह अमर सिंह मान सिंह राम प्रकाश सिंह सभासद जी रहे। इस प्राण प्रतिष्ठा में राजपूत नगर निवासियों के साथ साथ खागा नगर के भी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी उपस्थित नागरिक प्रभू के दर्शन करने और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के बाद अपने घरों को प्रस्थान किया।
संवाददाता सुशील कुमार