फतेहपुर,,जिले के भिटौरा विकास खंड के सभागार में इफको एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नैनो उर्वरकों पर आधारित ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार एंव भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानों को नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी, सागरिका व इफको के सभी उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया । इस कार्यक्रम में अतर सिंह क्षेत्र अधिकारी इफको, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अजय अवस्थी, तथा एस एफ ए फतेहपुर ने भाग लिया । कार्यशाला में लगभग 70 किसानों ने प्रतिभाग किया। इफको क्षेत्र अधिकारी अतर सिंह ने बताया कि नैनो उर्वरकों के उपयोग से खेती की न केवल गुणवत्ता सुधरेगी बल्कि इसके कारण पर्यावरण व मृदा का संरक्षण भी होता है। किसानों को यह भी बतायाकि कितनी मात्रा में नैनो डीएपी व नैनो यूरिया का प्रयोग करना चाहिए तथा पौधे में किस प्रकार से यूरिया के मुकावले यह लंबे समय तक पोषक तत्व उपलब्ध कराता है।इस कार्यक्रम के दौरान दर्जनों किसान मैहजूद हुए।