।
मंडल ब्यूरो प्रमुख बलवान सिंह
बछरावां रायबरेली 15-अप्रैल 20 24 को स्थान प्राइमरी पाठशाला- गुजर पुर विकासखंड -बछरावां जनपद- रायबरेली के विद्यालय में मतदान के प्रति जागरूकता रैली का कार्यक्रम किया गया जिन में प्राध्यापक राघवेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में मतदान के प्रति बच्चों ने टोली बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया गया 80 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके मतदान करने वाले व्यक्ति या महिला को विशेष सुविधाएं दी जाएगी एवं दिव्यांग वाले व्यक्ति एवं महिलाओं को विशेष सुविधाओं से मतदान कराया जाएगा। 1 जनवरी 20224 को 18 वर्ष सेउम्र पूरी कर चुके युवाओं युवतियों को उत्साह के देखते हुए मतदान के प्रति जागृत करने का काम किया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में अध्यापक चेतन सिंह छात्र-छात्राएं आराध्या, सविता, सुनीता ,संगीता, सुचिता, सपना, करण, दिव्यांशु, अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।