बलवान सिंह

स्वस्थ्य बालक – बालिका स्पर्धा के तहत 3 बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया

हैदर गढ़ बाराबंकी। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी बाराबंकी प्रेरणा स्वरुप नवाचार कार्यक्रम “स्वस्थ मूल, सुपोषित फूल” के तहत आज दिनांक – 29-9-23 को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिन्हित 25 गंभीर एनीमिक गर्भवती महिलाओ को पोषण किट का वितरण और स्वस्थ बालक – बालिका स्पर्धा के तहत चिन्हित 3 स्वस्थ बच्चों को पुरस्कार का वितरण माननीय ब्लॉक प्रमुख हैदरगढ़ द्वारा किया गयाl कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक सभागार हैदरगढ़ में किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए और जिसके माध्यम से जन सामान्य में स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया l
कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी, हैदरगढ़ प्रवीण विश्वकर्मा द्वारा किया गया,जिसमे उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वस्थ एवं पोषण के कार्यक्रम की जानकारी आम जनमानस को दी गई l स्वास्थ्य विभाग के डॉ बालमुकुंद द्वारा गर्भवती महिलाओं को खान-पान के साथ -साथ टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच की जानकारी दी गई, ताकि गर्भावस्था के दौरान होने वाली किसी भी घटना से बचा जा सके l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे माननीय ब्लॉक प्रमुख महोदय द्वारा आम जनमानस को स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति सचेत रहने के साथ-साथ स्वच्छता को भी अपने जाने का संदेश दिया गया, ताकि पोषण माह के मुख्य थीम सुपोषित भारत,साक्षर भारत और सशक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेl कार्यक्रम में सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, ए डी ओ कोआपरेटिव, ए डी ओ आई इस बी, मुख्य सेविका और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here