फतेहपुर। हुसैनगंज थानां क्षेत्र के सहिमापुर गाँव के समीप स्थित खेत में सन्दिग्ध अवस्था में अधेड़ का शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के कशेरुवा गाँव निवासी स्व. प्रभु पासवान का 50 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार पासवान का सन्दिग्ध अवस्था मे हुसैनगंज थानां क्षेत्र के सहिमापुर गाँव के समीप स्थित खेत में शव मिलने की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया विगत 26 मार्च को यह घर से कही गायब हो गए थे। जिसकी परिजनों ने 28 तारीख को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिनका 30 मार्च की शाम को शव मिला है पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here