बाराबंकी।
जिला अधिकारी ने शुक्रवार को एसडीएम नवाबगंज और डिप्टी आरएमओ के साथ तहसील नवाबगंज क्षेत्र के विभिन्न गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने केंद्रों पर गेंहू लेकर तौल कराने आये किसानों से बातचीत कर क्रय केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। क्रय केंद्रो पर गेंहू लेकर आने वाले किसानों को कोई असुविधा न हो इसके संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने शुक्रवार को एसडीएम नवाबगंज विजय कुमार त्रिवेदी और डिप्टी आरएमओ के साथ तहसील नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत सफदरगंज मंडी स्थित गेंहू क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र पर अपना गेंहू लेकर तौल कराने आये कुछ किसानों से बातचीत की एवं क्रय केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इसके बाद जिलाधिकारी ने सफदरगंज पल्हरी क्रय केंद्र व रामनगर तिराहा बाईपास स्थित राजकीय गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया व उपस्थित किसानों से बातचीत की।
गेंहू लेकर आने वाले किसानों को कोई असुविधा न हो इसके संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को रबी विपणन वर्ष, 2024 – 25 में प्राथमिकता के आधार पर जनपद हेतु प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत गेहूं क्रय किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही क्रय केंद्र परिसर की साफ सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए।