सूरतगंज बाराबंकी l
ब्लॉक सूरतगंज के अंतर्गत ग्राम मधवाजलालपुर में रामलीला कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26-3-2024 से दिनांक 28 -3-2024
तक किया जा रहा है जिसमें नाना प्रकार के कार्यक्रमों का मंचन किया जाएगा, राम जन्म , ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, सीता स्वयंवर, आदि कार्यक्रमों का मंचन किया जाएगा , कार्यक्रम इस प्रकार हैं l
दिनांक 26 – 3 -2024को नारद मोह, /सुदामा चरित्र, दिनांक 27 – 3 -2024 को राम जन्म से लेकर तड़का वध,
अहिल्या उद्धार, दिनांक 28-3-2024 , सीता स्वयंवर, अनेक कार्यक्रमों का मंचन किया जाएगा l
आपको बताते चलें तीन दिवसीय रामलीला कार्यक्रम का आयोजन मधवाजलालपुर में किया गया है l बताते चलें अध्यक्ष सुनीत कुमार त्रिवेदी ने बताया कि रामलीला कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई हैं होली के बाद से दिनांक 26 -3 -2024 को रामलीला का शुभारंभ किया जाएगा l संदीप कुमार त्रिवेदी राम के किरदार में नजर आएंगे
अध्यक्ष सुनीत कुमार त्रिवेदी, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार रावत, मंत्री कपिल कुमार त्रिवेदी, उपमंत्री राजेश कुमार त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, प्रबंधक अनुपम कुमार रावत (मीडिया प्रभारी) उपप्रबंधक शैलेंद्र कुमार यादव, लेखाकार देवेश कुमार अवस्थी, व्यवस्थापक त्रिवेणी दत्त त्रिवेदी, सचिव राममिलन कुमार अवस्थी, संचालक, अभिनंदन त्रिवेदी, इंद्र कुमार त्रिवेदी,प्रचार मंत्री त्रिलोकी दत्त त्रिवेदी, विशेष सहयोगी विष्णु दत्त त्रिवेदी ,विजय शंकर अवस्थी, डॉ राम सजीवन त्रिवेदी, मेला आयोजक ग्राम प्रधान लवकुश कुमार मिश्रा आदि लोग कमेटी में शामिल है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here