रामनगर बाराबंकी थाना क्षेत्र रामनगर के सिलौटा मोड पर अपाचे बाइक के पास खड़े वलदीप यादव पुत्र देवी प्रसाद उम्र 25 निवासी बदोसराय को मरकामऊ मार्ग की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार Up 32 LK 3098 ने बाइक सख्या यूपी 41 AR 5507 में जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही कार सवार मुन्ना पुत्र शौकत उम्र 45 व सफीरा पत्नी शौकत उम्र 43 निवासी थाना मोहम्मदपुर खाला को गंभीर चोटे आई हैं लोगों की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी रितेश पांडे पांडे आरक्षी सुजीत यादव एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया गया chc पर चिकित्सको ने दोनो घायलों का प्राथमिक उपचार कर पति पत्नी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर जिला मर्चरी भेज दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here