खागा/फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मझिलगव चौकी अंतर्गत कटोघन गांव में बीती रात एक अधेड़ महिला की ठंड लगने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
खागा कोतवाली क्षेत्र की चौकी मझिलगव अन्तर्गत कटोघन गांव निवासी खेलावन कोरी की लगभग 50 वर्षीय पत्नी सतरानी की दिनांक 26 जनवरी 2023 की रात्रि को खेत में पानी लगाकर घर वापस आते समय पेट में दर्द होने पर उपचार दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि पति की तबियत खराब होने के कारण गेहूं के खेत में पानी लगाने चली गई थी।खेत सींचकर सुबह घर लौटते समय पेट में अचानक दर्द होने लगा।तभी परिजनों ने आनन फानन में घरेलू उपचार किया ठीक न होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदो ले गये जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।जिसकी परिजनों द्वारा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के तीन पुत्रियां व एक लडका है।जो सभी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।