किशनपुर /फतेहपुर
नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 3 मैं गरीब मजदूर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर सर्द रातों में ठिठुरता परिवार नहीं मिल रहा न्याय पुलिस नहीं डालने दे रही गरीब के आशियाने की छत
थाना परिषद के अंदर पहुंचकर पीड़ित परिवार ने थाना परिसर में मिन्नते कर विनती की लेकिन क्या किसी के कानों तक नहीं पहुंची उनकी आवाज फूट फूट कर रोता रहा पीडित परिवार।