रामनगर हल्की बरसात होते ही ग्राम पंचायतों में नाली निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी है। आलम यह है कि गांव में नालियो का गंदा पानी मार्गों पर बह रहा है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है। मामला है विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत कुम्भरवा की दलित बस्ती का है। जहां पर ग्राम प्रधान दुर्वेश कुमार यादव के द्वारा कुछ माह पूर्व लाखों की लागत से बेचन गौतम के मकान से भीकू के घर तक नाली का निर्माण करवाया गया था । दलित बस्ती के लोगों का यह मानना था कि नाली बन जाने से गंदा पानी मार्ग पर नहीं जमाँ होगा। लेकिन मानक के विपरीत बनाई गई नाली में जमकर भ्रष्टाचार किया गया। हल्की बरसात होते ही मार्ग पर पानी जमा हो गया है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बेचन गौतम के घर से भीकू गौतम के घर तक नाली बनवा दी गई लेकिन आगे जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई जिससे लोगों के घरों का गंदा पानी नाली में न जाकर मार्ग पर बहता है। बरसात में पूरा मार्ग पानी से भर जाता है। जिससे दलित बस्ती के लोगों को आवागमन के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समस्या की शिकायत करने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे पूर्व अमृत सरोवर में भी जमकर धांधली हुई थी कई समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बावजूद नतीजा शून्य रहा। सरकार विकास के नाम पर पंचायतों में करोड़ों रुपए भेज कर नाली, खड़ंजा, शौचालय आदि बनवाने का कार्य कर रही है तो वही प्रधान है की रकम डकारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते है। इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव अखिलेश्वर चौहान का कहना है कि मौके का मुआइना कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।