उक्त आशय की जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोनू रावत एडवोकेट ने बताया है कि बाबा स्वर्गीय रामदुलारे रावत बप्पा जी के समस्त ईष्ट मित्र एंव उनके सम्पर्क के लोगों को निमंत्रण कार्ड जन सम्पर्क कर पंहुचाये जा रहे हैं, सैदखानपुर अहिरन पुरवा अधुर्जन पुरवा गाजीपुर बैसन खजुरी मोहरिया मधनापुर, श्यामनगर डूंडी खजुरिया किशुनदासपुर अम्बियापुर भैसुरिया सैदनपुर बनौक सआदतगंज आदि गांवों का भ्रमण कर 24 फरवरी को श्रद्धांजलि सभा में पंहुचनें की अपील की गई है। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, विधायक सदर धर्मराज यादव सुरेश, पूर्व मंत्री आर के चौधरी, राम अचल राजभर, राकेश कुमार वर्मा, अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री विधायक गौरव रावत,ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार यादव एडवोकेट सहित क्षेत्रीय समाज सेवी, नेता गण भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here