खखरेरू फतेहपुर , आने वाले विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अवैध शराब के निर्माण व तश्करी के विरुद्ध चलाये जा रहा अभियान में खखरेरू थाना प्रभारी की अगुवाई में उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह हे0कां0 प्रेम कुमार पाठक कां0हरिनयन आर्य संदीप कुमार विनीत यादव तथा प्रवेन्द्र कुमार ने शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पहुंच कर ननकुल पुत्र डिगहू उम्र लगभग 36वर्ष निवासी मटिहा फतेहपुर को अवैध देसी शराब बनाते हुए 10 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ सुबह लगभग7:30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर ही 10 जरीकेन से प्राप्त लगभग 2 कुंतल सड़ा हुआ लहन मौके पर ही नष्ट किया गया है इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर से बात करने पर बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम में धारा 60 (2)के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।